-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
koob-rooyon se yaariyaan na gaeen
Title:koob-rooyon se yaariyaan na gaeen Movie:Suraag (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Hasrat Mohani
ये इनायतें ग़ज़ब की ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी
कभी इल्तिफ़ात-ए-पैहम कभी मुझसे बदग़ुमानी
तेरी वो भी मेहरबानी तेरी ये भी मेहरबानी
ख़ूब-रूयों से यारियाँ न गईं
दिल की बे-इख़्तियारियाँ न गईं
अक्ल सब्र-आशना से कुछ न हुआ
शौक़ की बेकरारियाँ न गईं
दिन की सेहरा-नवर्दियाँ न छुटीं
शब की अख़्तर-शुमारियाँ न गईं
थे जो हमरंग-ए-नाज़ उनके सितम
जिनकी उम्मीदवरियाँ न गईं
तर्ज़-ए-मोमिन में मरहबा हसरत
तेरी रंगी-निगारियाँ न गईं