kothe oopar kotharaa main us par rel chalaa doongee

Title:kothe oopar kotharaa main us par rel chalaa doongee Movie:Jai Vikraantaa Singer:Alka Yagnik Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कोठे ऊपर कोठरा हाँ
मैं उस पर रेल चला दूंगी
शहर शहर और गांव गांव में जाकर धूम मचा दूंगी
मैं तो हूँ इक हुस्न का शोला दिलवालों को जला दूंगी
कोठे ऊपर कोठरा ...

आओ मेरे चाहने वालों जळी टिकट कटा लो तुम
बम्बई दिल्ली पटना क्या londonकी सैर करा दूंगी
कोठे ऊपर कोठरा ...

मैं ज़ुल्मी नौटंकी वाली दिल ज़रा थाम के बैठो जी
मारूंगी ठुमके पे ठुमका सबके होश उड़ा दूंगी
कोठे ऊपर कोठरा ...

देख के मेरी भरी जवानी जो कोई राह में छेड़ेगा
कह कर दरोगा बाबू से उसको अन्दर करवा दूंगी
कोठे ऊपर कोठरा ...

जो मेरा सजना कहेगा मुझसे बाहों में भर लेने को
पलंग बिछा कर उस पर मैं फूलों की सेज सजा दूंगी
कोठे ऊपर कोठरा ...