ku ku subah subah koyal bole

Title:ku ku subah subah koyal bole Movie:Pyaar Tune Kya Kiya Singer:Sonu Nigam Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar

English Text
देवलिपि


कु कु कू कू कु कू सुबह सुबह कोयल बोले
कु कु कू कू कु कू सुन के सारी दुनिया जागे
तुम भी जागो भागो भागो
लूटो हसीं इन नज़ारों को झट से
रामय्यो कृष्णैय्यो धूप भी आई मिलने को
छोड़ो रे सुस्ती को मस्त हो के घर से निकलो
ज़िंदगी है खूबसूरत इस का है क्या मोल यारों ज़रा समझो

बादलों से बनी ये किस की छवि
लग रही है मुझे कोई लड़की हसीं
सात रंगों की ओढ़ के चूनर ये नई
हाय चली रे चली ये कहाँ को चली
उछल कूद करती ये हवा पीछा करती है उस का
सर सर सर सर कहती है क्या होगा मतलब इस का
इसे जानो पहचानो हो जाओगे पल में फ़िदा
कु कु कू कू ...

सब तेरे हैं यहां तू देख प्यार से
हर खुशी है यहाँ पे इक कतार से
वो भी तो है यहीं पे चाहूँ मैं जिसे
वो छिपी है मिलेगी इक दिन मुझे
जाग जाग कर ये तारे किस को तकते रहते हैं
पर्वत से बहते झरने किस से मिलने तरसे हैं
इसे जानो पहचानो हो जाओगे पल में फ़िदा
कु कु कू कू ...

हे हईया हो