-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kuchh baat hai tumamen to hamako
Title:kuchh baat hai tumamen to hamako Movie:Lal Dupatta Malmal Ka Singer:Anuradha Paudwal, Pankaj Udhas Music:Anand, Milind Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कुछ बात है तुममें तो हमको पहली नज़र में मार गए
हम प्यार के क़ायल कब थे मगर ये सच है तुमसे हार गए
कुछ बात है ...
मिली कैसे कैसे नज़ारों से नज़र परियों के कूचे हसीनों के नगर
दिल कहे ठहर तो मैने कहा चल देखें ज़रा क्या है नज़ारों के उधर
सब मन्सूबे बेकार गए
कुछ बात है ...
हाथों में लिया है तभी जो मेरा हाथ कुछ भी ना कह के कही हैं कई बात
नज़रें मिली तो दिल ने कहा अब तो हो जानम ये दिन है कि रात
क्या कहते जब हार गए
कुछ बात है ...