-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kuchh bhee kar lo ik din tumako meree honaa hogaa
Title:kuchh bhee kar lo ik din tumako meree honaa hogaa Movie:Joshila Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
कि : कुछ भी कर लो इक दिन तुमको मेरी होना होगा -२
ल : हमारा-तुम्हारा ओ दिलबर-दिलारा न होगा गुज़ारा
कि : अरे हो गा
कुछ भी कर लो ...
( बालों की महक मेरे लिए है अरे रे रे
गालों की चमक मेरे लिए है ला हाथ ला आ
ल : हो ऐसे ना बहक मैं ना मिलूँगी ता रा रम
और कोई तक मैं ना मिलूँगी पीछे न आ आ ) -२
हमारा-तुम्हारा ओ दिलबर ...
कि : ( होना है तुझे यूँ भी किसी की अरे रे रे
ऐसी भी क्या मेरे में कमीं ये तो बता आ
ल : हो होना होगा जब मुझे किसी की आ रा रम
सोच लूँगी तब तेरे लिए भी जळी है क्या आ ) -२
कि : हमारा-तुम्हारा ओ दिलबर-दिलारा न होगा गुज़ारा
ल : अरे हो गा
कुछ भी कर लो इक दिन तुमको मेरा होना होगा
ल ल ल ल