kuchh ham bhee paagal hain

Title:kuchh ham bhee paagal hain Movie:Yeh Kya Ho Raha Hai Singer:Gayatri, Shweta, Sunidhi Chauhan Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


कुछ हम भी पागल हैं कुछ तुम भी हो दीवाने
ना तुमको कोई समझे ना हमको कोई जाने
हम लोग ऐसे निराले हैं
दिल जो भी कह दे वो करते हैं
हम देख के जिसको ज़िंदा हैं
सच पूछो तो उसपे मरते हैं
हम हैं जो मनचले हम हैं वो दिलजले
जीवन की राह में जो दूर हैं चले
ओ याद करोगे हमें
मान लो
कुछ हम भी ...

माना होगे तुम कहीं और हम कहीं फिर भी ग़म नहीं
जाएँ चाहें हम कहीं आएँगी वहीं यादें सब हसीं
यादें जो आएँगी कुछ ऐसे छाएँगी
बीते दिन रात की तस्वीरें लाएँगी
दिन रात इन आँखों में
मान लो
शिकी डा डा डा शिकी शिकी

जाना चाहें तुम जहाँ सोचना वहाँ क्या था वो समां
कैसा था वो गुलसितां जिसकी दास्तां दिल में है जवां
हाँ ये पल और ये समां पाएँगे हम कहाँ
याद आएगा हमें अपना ये गुलसितां
हर हर कदम राहों में
मान लो
कुछ हम भी ...
मान लो