kuchh hamamen aisee baaten hain

Title:kuchh hamamen aisee baaten hain Movie:Aap Mujhe Achche Lagne Lage Singer:Chorus, Sonu Nigam Music:Rajesh Roshan Lyricist:Ibrahim Ashq

English Text
देवलिपि


कुछ हममें ऐसी बातें हैं वो सबमें हैं कहाँ
जीतेंगे ये जहाँ वो हो हो हो
हाथों की दोनो मुट्ठी में रखते हैं दो जहाँ
हम ऐसे हैं जवाँ हो हो हो हो

हम सीधे चलने वाले
सब टेढ़े लोगों को सीधी राह पे लाते हैं
हम ऐसे हैं दिलवाले
शैतान के बेटों को इंसां भी बनाते हैं
इका मिका गुस्सा सा सा
पत्थर को दे ज़बां वो हो हो हो
कुछ हममें ...

ये मौज ये अपनी मस्ती जब आग उगलती है
सागर से नहीं बुझती है
आँधी ये जवानों की रे जब चलने लगती है
रोके से नहीं रुकती है
इका मिका गुस्सा सा सा
ये तूफ़ां है कहाँ आ ओ हो हो हो
कुछ हममें ...