kuchh huaa haasil na ab tak

Title:kuchh huaa haasil na ab tak Movie:Chirag Jalta Raha (Pakistani-Film) Singer:Talat Mehmood Music:Nahal Abdullah Lyricist:Fazal Ahmed Karim Fazli

English Text
देवलिपि


कोई उम्मिद बर नहीं आती
कोई सूरत नज़र नहीं आती

कुछ हुआ हासिल न अब तक कोशिश-ए-बेकार से -२
देख लेंगे सर भी टकरा कर दर-ओ-दीवार से -२
कुछ हुआ हासिल न अब तक कोशिश-ए-बेकार से
कुछ हुआ हासिल

नाज़ था जिन कारनामों पर कभी हमको बहोत
जाने क्यूँ वो अब नज़र आते हैं कुछ बेकार से
कुछ हुआ हासिल

सीधे-सादे रास्ते पर क्या उठायें हम कदम
पाँव लिपटे जा रहे हैं राह-ए-नाहमगार से

कुछ हुआ हासिल न अब तक कोशिश-ए-बेकार से
कुछ हुआ हासिल