kuchh kasmen hain javaan kuchh vaade hain haseen

Title:kuchh kasmen hain javaan kuchh vaade hain haseen Movie:Aankhen Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Jatin, Lalit Lyricist:Praveen Bhardwaj

English Text
देवलिपि


कुछ कस्में हैं जवाँ कुछ वादे हैं हसीं
कैसा है ये असर जादू है देखो हर कहीं
कुछ दिल में प्यास है और तू भी पास है
वो झुक गया आसमां लगता है चूमें ये ज़मीं
कुछ कस्में हैं ...

जब चलती है ये प्यार की हवा
ये दिल वहीं पंछी बन के उड़ता है
और क्या होता है इस प्यार में बता
ये इश्क़ का तूफ़ां कैसे थमता है
छाई बेखुदी ये कैसी दिलकशी
चाहत की हर अदा कितनी है देखो शबनमी
कुछ दिल में प्यास है
दिल ही तो समझे है हो दिल की ज़ुबां
ना समझता है ना समझेगा ज़हाँ

हूँ डूब के मोहब्बत में कुछ तो पाएंगे
साहिल पे मोती होते हैं कहाँ
कुछ रिश्ते हैं नये कुछ बातें अनकही
बारिश है प्यार की आज भीगेगी दिल की ज़मीं
कुछ कस्में हैं ...