kuchh log rooth kar bhee

Title:kuchh log rooth kar bhee Movie:Andleeb (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Nisar Bazmi Lyricist:Masroor Anwar

English Text
देवलिपि


कुछ लोग रूठ कर भी लगते हैं कितने प्यारे
चुप रह के भी नज़र में हैं प्यार के इशारे
कुछ लोग रूठ कर भी ...

गुज़री है जो भी हम पर उनको बताएं कैसे
अफ़साना-ए-ग़म-ए-दिल उनको सुनाएं कैसे
हम ने छुपा लिये हैं पलकों में अश्क सारे
कुछ लोग रूठ कर भी ...

हम उनपे बेरुख़ी का इलज़ाम क्यों लगाएं
उनकी जफ़ा का ऐ दिल हम क्यों बुरा मनाएं
जो चाहें अब करें वो दिल पर सितम हमारे
कुछ लोग रूठ कर भी ...

इस दिल में कैसे कैसे तूफ़ां मचल रहे हैं
अपनी ही आग में हम चुप-चाप जल रहे हैं
हैं कितने ख़ूबसुरत इस आग के शरारे
कुछ लोग रूठ कर भी ...