kud se main jang ladataa hoon taubaa-taubaa

Title:kud se main jang ladataa hoon taubaa-taubaa Movie:Vande Mataram (Non-Film) Singer:A R Rahman Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


ख़ुद से मैं जंग लड़ता हूँ सब से ये कहता हूँ

चारों ओर जो होता है उस से मैं गुस्सा हूँ

तौबा-तौबा नफ़्स मग़रूर है

तौबा-तौबा सच से दूर है

तौबा-तौबा दिल बेनूर है

तौबा-तौबा कैसा दौर है

कब आयेगा वक़्त वो नया

कब पायेंगे सब दिल की आज़ादी को

कब आयेगी वो प्यारी-प्यारी एक सुबह

दौलत बढ़ती है रोज़ तो अमीरों की ही

भूख बढ़ती है रोज़ ही गरीबों की

वादों से तर ज़ुबाँ वक़्त मिलते ही पर

गूँगी हो जाती है उन रहबरों की

चलते हैं अकड़ के ये ज़मीं पे

भूले हैं की जाना है एक दिन उस ज़मीं में

धब्बा है धब्बा कि जैसे चाँद पे धब्बा

धोखा ये धोखा देते हैं ख़ुद को धोखा

सोचो-सोचो ज़रा काफ़ी है एक शमा

जिस से जल उठती यहाँ लखों शमा

सारी दुनिया बदल जायेगी यारो पर

है ज़रूरी बदलना बस एक का

मुस्कुरा के देखना भी नेकी

लोगों की राहों से पत्थर हटाना नेकी

सजदा तू सजदा दुनिया को ना कर सजदा

सजदा हो सजदा बस नाम-ए-ख़ुदा का सजदा