-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kudaa rakkhe aabaad jeevan tumahaaraa
Title:kudaa rakkhe aabaad jeevan tumahaaraa Movie:Toofaani Taarzan Singer:Ahmad Dilawar Music:Master Mohammed Lyricist:Pt Gyan
ख़ुदा रक्खे आबाद जीवन तुमहारा
(हाँ) हो जाए अमर गुल्शन तुमहरा
मिला जो ना बस्ती में बन में वो पाया
खिला है उम्मिदों का गुल्शन तुम्हारा
मुहब्बत से जन्गल में मंगल बना दो
भरा है मुरादों से दामन तुमहारा
चला कारवां ख़ुश रहोओ बुलबुलो तुम
फले फूले हरदम ये गुल्शन तुमहारा
ख़ुश रहो, ख़ुश रहो, ख़ुश रहो,