kudee kunvaaree tere peechhe

Title:kudee kunvaaree tere peechhe Movie:Hadd Kar Di Aapne Singer:Anand Raj Anand, Jaspindar Narula Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


कुड़ी कुंवारी तेरे पीछे पीछे पीछे पीछे
जाता कहां है सोणेया
ऐसे नज़र कर निच्चे निच्चे निच्चे निच्चे
जाता कहां है सोणेया
मेरे तों गलती हो गई O K
मैनूं माफ़ कर दे O K
ऐवें छड़के ना जा ना दे धोखे
कुड़ी कुंवारी ...

By the way whats your problem.
By the wayतुम्हें क्या करना है
By the wayये कुछ वादे करने हैं
उन्हें पूरा करना है
संग जीना है संग मरना है
तो कर लो ना जो करना है Dont bother me
Really.

रेशम सी ज़ुल्फ़ें बहकी निगाहें
तुझको बुलाएं आ लौट चल
तेरे सफ़र की मैं हमसफ़र हूँ
मेरे सनम मेरे साथ चल
थाम ले बाँह मेरी समझ ले इशारा
कोई लगता नहीं है मुझे तुझसे प्यारा
मेरा नैन चुरा के ना जा
ऐसे ना जा आजा आजा
तेरे सपनों की रानी रोके
जाता कहां है ...

क्या मस्तियों का मौसम है यारा
मौसम का कहना है तू मान ले
यौवन है इक सावन जैसा
रहता नहीं ये सदा जान ले
तुझे मेरी कसम और कर ना सितम
कहीं ऐसा ना हो मुझे लग जाए ग़म
ये जवानी तेरी O K
मैं दीवानी तेरी O K
आजा तू भी दीवाना हो के
जाता कहां है ...