kush rahane ko zarooree kyaa hai bolo yaar

Title:kush rahane ko zarooree kyaa hai bolo yaar Movie:King Uncle Singer:Abhijeet Music:Rajesh Roshan Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


खुश रहने को ज़रूरी क्या है बोलो यार
खुशी तो मिलती है जब मिले किसी का प्यार ओ हूं
इस दुनिया में बोलो कब मिलता है प्यार
कोई किसी को पहले जब देता है प्यार
खुश रहने को ज़रूरी ...

जिस ने अपनी खुशी को मिटाया
दूसरों पर सभी कुछ लुटाया
प्यार करना उस को ही आया
सच्ची चाहत में तो होती नहीं सौदेबाज़ी
क़ुर्बानी देने को रहते दो दिल राज़ी
क़ुर्बानी कहते हैं किसको बोलो सरकार
यार पे जो कर दे ये ज़िंदगी निसार
खुश रहने को ज़रूरी ...

खुशी होती नहीं बाहर
वो तो होती है दिल के ही अन्दर
दिल तो है प्यार का समुन्दर
इक दूजे से कभी हम अब तो खफ़ा न होंगे
खफ़ा भले हो जाएं लेकिन जुदा न होंगे
होते हैं लोग जुदा क्यों बोलो मेरे दिलदार
लोग जुदा होते हैं जब कम होता है प्यार
खुश रहने को ज़रूरी ...