kushboo gunche talaash karatee hai

Title:kushboo gunche talaash karatee hai Movie:Visaal (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


ख़ुश्बू ग़ुँचे तलाश करती है
बीते रिश्ते तलाश करती है

जब गुज़रती है उस गली से सबा
ख़त के पुर्ज़े तलाश करती है

अपने माज़ी की जुस्तजू में बहार
पीले पत्ते तलाश करती है

एक उम्मीद बार बार आ कर
अपने टुकड़े तलाश करती है