-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kushee jisane khojee subaha na aaee shaam na aaee Movie:Cha Cha Cha Singer:Mohammad Rafi Music:Iqbal Qureshi Lyricist:Neeraj
खुशी जिसने खोजी वो धन लेके लौटा
हंसी जिसने खोजी चमन लेके लौटा
मगर प्यार को खोजने जो चला वो
न तन लेके लौटा न मन लेके लौटा
सुबह ना आई, शाम ना आई (२)
जिस दिन तेरी याद ना आई, याद ना आई
सुबह ना आई, शाम ना आई
कैसी लगन लगी ये तुझ से, कैसी लगन ये लगी
हंसी खो गई, खुशी खो गई
आँसू तक सब रहन हो गई
अर्थी तक सब नीलाम हो गई (२)
दुनिया ने दुश्मनी निभाई, याद ना आई
सुबह ना आई, शाम ना आई
तुम मिल जाते तो हो जाती पूरी अपनी राम कहानी
घर घर ताज महल बन जाता, गंगा जल आँखों का पानी
सांसों ने हथकड़ी लगाई, याद ना आई
सुबह ना आई, शाम ना आई
जैसे भी हो, तुम आ जाओ
आग लगी है तन में और मन में (२)
एक तार की दूरी है (२)
बस दामन और क़फ़न में
हुई मौत के संग सगाई, याद ना आई
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ