-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kushee kaa zamaanaa gayaa rone se ab kaam hai Movie:Chhoti Bhabhi Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi
र: ऐसी आग लगाई है दिल में मेरे
तेरे आँसू इसे अब बुझायेंगे क्या
तूने बसने से पहले उजाड़ा ये दिल
उजड़े दिल पे ये दुनिया बसायेंगे क्या
ख़ुशी का ज़माना गया रोने से अब काम है -२
प्यार उसका नाम था जुदाई इसका नाम है
ख़ुशी का ज़माना गया
ल: तेरा भी क़ुसूर नहीं
ओ मेरा भी क़ुसूर नहीं -२
जिसने हमें जुदा किया क़िस्मत उसका नाम है
ख़ुशी का ज़माना गया
र: इतनी है कहानी मेरी
ओ लुट गई जवानी मेरी -२
एक है निशानी तेरी याद उसका नाम है
ख़ुशी का ज़माना गया
ल: पास तेरे आऊँ मैं
हो कदमों पर गिर जाऊँ मैं -२
एक है मजबूरी मेरी फ़र्ज़ उसका नाम है
ख़ुशी का ज़माना गया रोने से अब काम है
प्यार उसका नाम था जुदाई इसका नाम है
ख़ुशी का ज़माना गया