-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kushiyon kaa zamaanaa beet gayaa
Title:kushiyon kaa zamaanaa beet gayaa Movie:Amar Kahani Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Rajinder Krishan
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
मजबूर मुहब्बत रोती है रोती है
नाशाद है तू नाशाद हूँ मैं -२
क़िस्मत दोनों की सोती है सोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
बरबाद उधर तेरा दिल है -२
रोती हैं इधर मेरी आँखें मेरी आँखें
वो कौन सी दुनिया है जिसमें -२
आबाद मोहब्बत होती है होती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
मजबूर मुहब्बत रोती है रोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
तू ग़म की कहानी कहता जा -२
जो दर्द मिला है सहता जा सहता जा
ओ दर्द के मारे देखे जा -२
तक़दीर कहाँ तक सोती है सोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२
मजबूर मुहब्बत रोती है रोती है
ख़ुशियों का ज़माना बीत गया -२