kyaa bataaoon ke mujhe tujhase mohabbat kyoon hai - - talat

Title:kyaa bataaoon ke mujhe tujhase mohabbat kyoon hai - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Anjum Lukhnavi

English Text
देवलिपि


क्या बताऊँ के मुझे तुझसे मोहब्बत क्यूँ है
मेरे महबूब मुझे तेरी ज़ुरूरत क्यूँ है

कश्ति-ए-दिल के लिये और किनारे हैं बहुत
तेरे जलवों के सिवा और नज़ारे हैं बहुत
मेरी चाहत के लिये और सहारे हैं बहुत
तेरे वादों पे मुझे फिर भी अक़ीदत क्यूँ है

क्यूँ तेरी याद सताती है मुझे शाम-ओ-सहर
जाने क्यूँ ढूँढती-फिरती है तुझे मेरी नज़र
हैं ज़माने में हसीँ और भी तुझसे बेहतर
तू ही बतला के मुझे तुझसे मोहब्बत क्यूँ है