kyaa buraa kiyaa hai huzoor mainne

Title:kyaa buraa kiyaa hai huzoor mainne Movie:Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Kanhaiya Lal Pardesi

English Text
देवलिपि


क्या बुरा किया है हुज़ूर मैने
हाँ थोड़ी सी पी है ज़रूर मैने
क्या बुरा किया ...

समझती है दुनिया शराबी मुझे
यह कहती है ख़ानाख़राबी मुझे
न जाने क्या किया क़सूर मैने
हाँ थोड़ी सी पी ...

ये थोड़ी सी पीना बला हो गया
ज़माना भी मुझपे ख़फ़ा हो गया
यह पहला किया है क़ुसूर मैने
क्या बुरा किया है ...

क्या क़ुसूर किया है हुज़ूर मैने