kyaa dekhate ho, soorat tumhaaree

Title:kyaa dekhate ho, soorat tumhaaree Movie:Qurbani Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


आशा: क्या देखते हो
रफ़ी: सूरत तुम्हारी
आशा: क्या चाहते हो
रफ़ी: चाहत तुम्हारी
आशा: न हम जो कह दें
रफ़ी: कह न सकोगी
आशा: लगती नहीं ठीक नीयत तुम्हारी
क्या देखते हो ...

रफ़ी: रोज़-रोज़ देखूँ तुझे नई-नई लगे मुझे
तेरे अँगों में अम्रित की धारा -२
आशा: मिलने लगे ढंग तेरे, देखे कोई रँग तेरे
तेरी बातों का अन्दाज़ प्यारा -२
रफ़ी: शरारत से चहरा चमकने लगा क्यों
आशा: ये रँग लाई है संगत तुम्हारी
क्या देखते हो ...

आशा: सोचो ज़रा जान-ए-जिगर बीतेगी क्या तुमपे अगर
हमको जो कोई चुरा ले
तुमसे हमको जो कोई चुरा ले
रफ़ी: किसीने जो तुम्हें छीना, नामुम्किन है उसका जीना
कैसे नज़र कोई डाले
तुमपे कैसे नज़र कोई डाले
आशा: प्यार पे अपने इतना भरोसा
रफ़ी: इतना मोहब्बत में फ़ित्रत हमारी

आशा: क्या देखते हो ...