-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kyaa dhadak dhadak dil dhadake Movie:Aji Bas Shukriyaa Singer:Asha Bhonsle, Usha Khanna Music:Roshan Lyricist:Usha Khanna
( क्या धड़क धड़क दिल धड़के
उं हूँ
क्या प्यार का शोला भड़के
उं हूँ ) -२
तो रहना ओ बाबू सम्भल के ज़रा -२
मोहब्बत का रस्ता है काँटों भरा -२
अरे आग से दामन बचा
( क्या धड़क धड़क दिल धड़के
उं हूँ
क्या प्यार का शोला भड़के
उं हूँ ) -२
कहीं भी लगाना न दिल को कभी -२
ये नाज़ुक है शीशा बड़ा क़ीमती -२
जो टूटा तो फिर ये जुड़ेगा नहीं
( क्या धड़क धड़क दिल धड़के
उं हूँ
क्या प्यार का शोला भड़के
उं हूँ ) -२
ये दुनिया है प्यारे बड़ी बेवफ़ा -२
मज़ा प्यार का है बड़ा बेमज़ा -२
मोहब्बत की है इस तरह की सज़ा
( क्या धड़क धड़क दिल धड़के
उं हूँ
क्या प्यार का शोला भड़के
उं हूँ ) -२
बड़े चालबाज़ आगे चलते हँसी -२
इन कागज़ के फूलों में ख़ुश्बू नहीं -२
ये धोखा है धोखा न खाना कहीं
( क्या धड़क धड़क दिल धड़के
उं हूँ
क्या प्यार का शोला भड़के
उं हूँ ) -२