-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa hai is baansuriyaa men kabhee honthon se mujhe
Title:kyaa hai is baansuriyaa men kabhee honthon se mujhe Movie:Geet Singer:Suman Kalyanpur Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Prem Dhawan
क्या है इस बाँसुरिया में जो मुझमें नहीं साँवरिया
कभी होंठों से मुझे भी लगा ले
बाँसुरी बनाई के हो बाँसुरी बनाई के
मैं तो गाऊँ तेरे गीत मेरे मीत
सारे जग को भुलाई के
कभी होंठों से ...
तोरे संग नेहा लागा तोरे रंग राती
बन-बन द्वारे-द्वारे फिरूँ मदमाती
तुझमें ही समा गई मैं तेरे पास आई के
कभी होंठों से ...
सारा जग जान गया राधा भई श्याम की
छेड़ें तेरा नाम लेके सखियाँ सारे गाँव की
हो छलिया तूने सुध ना लीनी बावरी बनाई के
कभी होंठों से ...