-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kyaa hamane bigaadaa hai Movie:Bhanwara/ Harjai Singer:K L Saigal Music:Khemchand Prakash Lyricist:Kedar Sharma
पु. : क्या हमने
क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो (२)
स्त्री : हम खेलेंगे जिस दिलसे (२)
हम खेलेंगे जिस दिलसे उस दिल को छुपाते हो (२)
उस दिल को छुपाते हो
पु. : क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो (२)
पु. : छुपते भी नहीं ज़ालिम (२)
छुपते भी नहीं ज़ालिम, न सामने आते हो (२)
ना सामने आते हो
स्त्री : हम आते हैं तो क़ातिल (२)
हम आते हैं तो क़ातिल तुम आंख चुराते हो (२)
तुम आंख चुराते हो
पु. : क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो
पु. : बंदे हैं वफ़ा के हमे हर्जाई से क्या काम (२)
हमे हर्जाई से क्या काम (२)
स्त्री : हम खूब समझते हैं (२)
हम खूब समझते हैं तुम हमको बनाते हो (२)
तुम हमको बनाते हो (२)
दो. : क्या हमने बिगाड़ा है क्यों हमको सताते हो (२)