kyaa hoon main naa too jaane mujhe teree hastee hai kyaa

Title:kyaa hoon main naa too jaane mujhe teree hastee hai kyaa Movie:Sultanat Singer:unknown Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anjaan, Hasan Kamaal

English Text
देवलिपि


क्या हूँ मैं ना तू जाने मुझे तू पहचाने ना
एक होगा लाखों में जो प्यार मेरा पाएगा -२
जा रे जा दीवाने तू क्या मुझको झुकाएगा
तेरी हस्ती है क्या
क्या हूँ मैं ना तू ...

हो मुझपे चले ऐसा तीर ही कहाँ
बांधे मुझे वो ज़ंजीर कहाँ
तेरी ग़ुलामी क़ुबूल करूँ ऐसी तेरी तक़दीर कहाँ
झूठा सुरूर तेरा झूठा ग़ुरूर तेरा
तेरा ग़ुरूर चूर कर दूँगी
तेरी हस्ती है क्या
क्या हूँ मैं ना तू ...

हो शोला बदन तेरा शबाब
छू ले मुझे यहाँ किसमें है ताब
होंगे ना पूरे कभी तेरे ख़्वाब
ज़र्रा है तू और मैं आफ़ताब
बाग़-ए-शबाब हूँ वो आफ़ताब हूँ मैं
सीने में आग तेरे भर दूँगी
तेरी हस्ती है क्या
क्या हूँ मैं ना तू ...