-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa jaanen ye rooon main saagar ke kinaare
Title:kyaa jaanen ye rooon main saagar ke kinaare Movie:Nageena Singer:C H Atma Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
क्या जानें ये चंचल लहरें, मैं हूँ आग छुपाए
मैं भी इतना डूब चुका हूँ, क्या तेरी गहराई
काहे होड़ लगाए मो से, काहे होड़ लगाए
रोऊँ मैं सागर के किनारे
तुझ में डूबे चाँद मगर इक चाँद ने मुझे डुबाया
मेरा सब कुछ लूट के ले गई, चाँदनी रात की माया
अर्मानों की चितह सजाकर मैंने आग लगाई
अब क्या आग बुझाए मेरी, अब क्या आग बुझाए
रोऊँ मैं सागर के किनारे