kyaa kabar thee jaanaan tumase pyaar ho jaaegaa

Title:kyaa kabar thee jaanaan tumase pyaar ho jaaegaa Movie:Khiladi Singer:Udit Narayan, Abhijeet Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anwar Sagar

English Text
देवलिपि


क्या खबर थी जानां तुमसे प्यार हो जाएगा
रहने दे दिल की बातें वरना पछताएगा
तुमसे प्यार हो जाएगा
अच्छा
क्या खबर थी जानां ...

दिल मेरा ये जान-ए-जानां अनमोल है ये खज़ाना
तुझ पर लुटाऊंगा सदके मैं जाऊंगा
मुझसा है आशिक़ कहां हाय
क्या खबर थी जानां ...

तुमसे करूं प्यार कैसे कर लूं मैं इकरार
मुझको सताओगे नींद उड़ाओगे अच्छी हैं ये दूरियां
क्या खबर थी जानां ...