-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa karen kyaa naa karen ye kaisee mushkil haay
Title:kyaa karen kyaa naa karen ye kaisee mushkil haay Movie:Rangeela Singer:Udit Narayan Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob
ये सर ये सर ये ये ये -२
क्या करें क्या ना करें ये कैसी मुश्किल हाय
कोई तो बता दे इसका हाल ओ मेरे भाई
कि एक तरफ़ तो उस से प्यार करें हम
और उस को ही ये कहने से डरें हम
रोज़-रोज़ हम सोचता यही आज हमको वो अगर मिल जाये कहीँ
तो ऐसा बोलेगा साला वैसा बोलेगा खुल्लम-खुल्ला उस पे दिल का राज़ हम खोलेगा
वो सामने चमकती है साँस ही अटकती है और ये ज़बाँ जाती है फिसल
हेय हेय हेय हेय हेय -२
कोई बड़ी बात नहीँ हमें कहना था जो भी वो तो हम यूं भी कहते मगर
फिर भी कहा नहीं वजह उसकी है यही बस इन्कार से हमको था डर
अब कहें या तब कहें कहाँ कहें कब कहें
सोच-सोच में ही वो गई निकल