-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kyaa karoon rabbaa mere i love you Movie:Aarzoo Singer:Sonu Nigam Music:Anu Malik Lyricist:Anand Bakshi
क्या करूं क्या करूं क्या करूं क्या करूं
जीने को मरने को मरने को जीने को
हँसने को रोने को रोने को हँसने को
क्या क्या करने को दिल चाहे
क्या करूं क्या करूं क्या करूं
तुझको मैने चाहा तुझको मैने सोचा तुझको मैने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू
हाय रब्बा रब्बा रब्बा रब्बा रब्बा मेरे I love you.
रब्बा रब्बा रब्बा रब्बा रब्बा मेरे Thank you.
आरज़ू आरज़ू ओ मेरी आरज़ू
दिल चाहे तोड़ के तारे मैं झुमके तेरे बना दूं
चुन चुन के फूल मैं सारे ज़ुल्फ़ों में तेरी लगा दूं
ले आऊं मैं चाँद चुरा के बिंदिया की जगह लगा दूं
हो ख्वाबों की गलियों में तुझको मैने ढूंढा
तुझको मैने सोचा तुझको मैने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू
रब्बा रब्बा ...
तेरा मुखड़ा चमक रहा है हर गुंचा चटक रहा है
ओ तेरी चूड़ी खनक रही है दिल मेरा धड़क रहा है
तेरी चुनरी सरक रही है दम मेरा अटक रहा है
हो मैने अपने रब से और नहीं कुछ मांगा
तुझको मैने सोचा तुझको मैने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू
ओय रब्बा रब्बा ...