kyaa karoon kyaa karoon

Title:kyaa karoon kyaa karoon Movie:Raftaar Singer:Talat Mehmood Music:Nashad Lyricist:Nakshab

English Text
देवलिपि


क्या करूँ क्या करूँ
क्या करूँ सीने में हूक उठी है घबराता है दिल
लाख बहलाता हूँ बहलाया नहीं जाता है दिल

किन अन्धेरे में हो तुम इस राज़ से हो बेखबर
रोशनी होती है जब नज़रों से मिलती है नज़र
आग लग उठती है जिस दम दिल से जब टकराता है दिल
लाख बहलाता हूँ ...

हाय इक दिल की बदौलत लुट गयी दुनियाँ तमाम
इस तबाही में तुम्हारा किस लिये आता है नाम
दिल को तड़पाता हो तुम और मुझको तड़पाता है दिल
लाख बहलाता हूँ ...