-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa koob lagatee ho badee sundar dikhatee ho
Title:kyaa koob lagatee ho badee sundar dikhatee ho Movie:Dharmatma Singer:Mukesh, Kanchan Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो
फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो ...
तारीफ़ करोगे कब तक बोलो कब तक
मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक
कब तक मैं रहूँगी मन में हाँ मन में
सूरज होगा जब तक नील गगन में
फिर से कहो ...
खुश हो ना मुझे तुम पा कर मुझे पाकर
प्यासे दिल को आज मिला है सागर
क्या दिल में है और तमन्ना है तमन्ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बनना
फिर से कहो ...