-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa kyaa na log chal base
Title:kyaa kyaa na log chal base Movie:Hyderabad Ki Nazneen Singer:Lata Mangeshkar Music:Vasant Desai Lyricist:Noor Lucknowi
क्या क्या न लोग चल बसे -२
शौक़-ए-जमाल-ए-यार में
हमसे हज़ारों मिट गये -२
हालत-ए-इन्तेज़ार में
पूरी तरह खिले न फूल
रह गयी दिल में हसरतें -२
बाग़ ही सारा जल गया -२
आग लगी बहार में
क्या क्या न लोग ...
फीकी पड़ी है चाँदनी
तारे भी झिलमिलाते हैं -२
सब हैं नज़र में बेक़रार -२
दिल जो नहीं क़रार में
क्या क्या न लोग ...
मिट भी गये तो क्या हुआ
मौत है एक ज़िंदगी -२
एक नाम और बढ़ गया -२
दुनिया की यादगार में
क्या क्या न लोग ...