-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa tootaa hai andar andar kyoon cheharaa kumhalaayaa hai
Title:kyaa tootaa hai andar andar kyoon cheharaa kumhalaayaa hai Movie:Kehna Usey (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Niaz Ahmed Lyricist:Farhat Shahzad
क्या टूटा है अन्दर अन्दर चेहरा क्यूँ कुम्हलाया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है
तन्हा तन्हा रोने वालो कौन तुम्हें याद आया है
चुपके चुपके सुलग़ रहे थे याद में उनकी दीवाने
इक तारे ने टूट के यारो क्या उनको समझाया है
रंग बिरंगी इस महफ़िल में तुम क्यूँ इतने चुप चुप हो
भूल भी जाओ पागल लोगो क्या खोया क्या पाया है
शेर कहाँ है ख़ून है दिल का जो लफ़्ज़ों में बिखरा है
दिल के ज़ख़्म दिखा कर हमने महफ़िल को गर्माया है
अब शहज़ाद ये झूठ न बोलो वो इतना बेदर्द नहीं
अपनी चाहत को भी परखो गर इल्ज़ाम लगाया है