-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaa ummeed karen ham unase jinako wafaa maaloom naheen - - c h atma
Title:kyaa ummeed karen ham unase jinako wafaa maaloom naheen - - c h atma Movie:non-Film Singer:C H Atma Music:C K Chauhan Lyricist:Zafar Gorakhpuri
क्या उम्मीद करें हम उनसे
जिनको वफ़ा मालूम नहीं -२
ग़म देना मालूम है लेकिन
ग़म की दवा मालूम नहीं
क्या उम्मीद करें हम उनसे
जिनकी गली में उमर गँवा दी
जीवन भर हैरान रहे
पास भी आ के पास ना आये
जान के भी अन्जान रहे
कौन सी आख़िर की थी हमने
ऐसी ख़ता मालूम नहीं -२
क्या उम्मीद करें हम उनसे
( ऐ मेरे पागल अरमानों
झूठे बन्धन तोड़ भी दो ) -२
ऐ मेरी ज़ख़मी उम्मिदों -२
दिल का दामन छोड़ भी दो
तुमको अभी इस नगरी में
जीने की सज़ा मालूम नहीं
हाय सज़ा मालूम नहीं
क्या उम्मीद करें हम उनसे