-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyaalon pe mere chhaae hue ham pe dil aayaa to bolo
Title:kyaalon pe mere chhaae hue ham pe dil aayaa to bolo Movie:Do Ustaad Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle, Shamshad Begum Music:O P Nayyar Lyricist:Qamar Jalalabadi
र : ख़्यालों पे मेरे छाए हुए मालूम होते हो
नहीं आए हुए मगर आए हुए मालूम होते हो
आ : हम पे दिल आया तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया तो बोलो क्या करोगे
र : तेरे रंगीं हुस्न पे मैं हो के पागल
थाम लूँगा काँपते हाथों से आँचल
आ : हाथ न आया आँचल तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया ...
र : होगी एक दिन बेख़बर तेरी जवानी
ज़ुल्फ़ के साए में सो जाऊँगा रानी
आ : न मिला साया तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया ...
र : होगी तेरे बिन जो सूनी मेरी रातें
ख़्वाब में तुमसे करूँगा दिल की बातें
आ, श : ख़्वाब न आया तो बोलो क्या करोगे
हमने तड़पाया ...