kyon khel preet kaa khelee main rah gaee akelee

Title:kyon khel preet kaa khelee main rah gaee akelee Movie:Goonj Singer:Suraiyya Music:Sardul Kwatra Lyricist:Varma Malik

English Text
देवलिपि


( क्यों खेल प्रीत का खेली
मैं रह गई अकेली
बलम मेरे बेली
तू आ मिल जी उदास है ) -२

दो दिन का वादा कर गये हो गुज़रे कई महीने
याद तेरी है ऐसी बैरन देती नहीं है जीने
वाह रे बलमा
तूने आँखें फेरीं ओ सजना
ओ तूने आँखें फेरीं ओ सजना
जान वरों () ने ले ली

मैं रह गई अकेली
तू आ मिल जी उदास है

क्यों खेल प्रीत का खेली
मैं रह गई अकेली
बलम मेरे बेली
तू आ मिल जी उदास है

एक घड़ी भी सुख न देखा तुम संग नैन मिला के
टूट गये सब सपने मेरे बैठी हूँ चैन गँवा के
वाह री क़िसमत
देती है वास्ता तुझको बैरिया
ओ देती है वास्ता तुझको बैरिया
उलफ़त नई-नवेली

मैं रह गई अकेली
तू आ मिल जी उदास है

क्यों खेल प्रीत का खेली
मैं रह गई अकेली
बलम मेरे बेली
तू आ मिल जी उदास है