-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyon mere dil men dard basaayaa javaab do
Title:kyon mere dil men dard basaayaa javaab do Movie:Bawre Nain Singer:Rajkumari Music:Roshan Lyricist:Kedar Sharma
क्यों मेरे दिल में ददर् बसाया जवाब दो
क्यों भोले-भाले दिल को लुभाया जवाब दो
दिल की कली को खिलने से पहले मसल दिया
काहे हँसा हँसा के रुलाया जवाब दो
क्यों मेरे दिल में ...
दुनिया में छा रहा है अंधेरा तेरे बग़ैर
क्यों मेरे दिल का दीप बुझाया जवाब दो
क्यों मेरे दिल में ...
फूटी घटाओं वो मेरी खुशियाँ कहाँ गयी
क्यों मुझको प्यार रास न आया जवाब दो
क्यों मेरे दिल में ...