kyon mile tum-ham bevafaa o sanam

Title:kyon mile tum-ham bevafaa o sanam Movie:Bedard Zamaanaa Kyaa Jaane Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


र : क्यों मिले तुम-हम बेवफ़ा ओ सनम
लुट गई ज़िन्दगी क्या ख़ुशी क्या ग़म
ल : क्यों मिले तुम-हम ...

र : हसरतें घायल हैं अब तो ज़िन्दगी ख़ामोओश है
जाने वाले ख़ुश हो के जाना हम पड़े बेहोश हैं
लुट गया कारवाँ रह गए बेदम
ल : क्यों मिले तुम-हम ...

चैन इक पल भी न पाया हमने तेरे प्यार में
चुपके-चुपके रोते रहे हम इस भरे संसार में
ये जहाँ बेरहम क्या जियेँगे हम
र : क्यों मिले तुम-हम ...