kyon yaad aa rahe hain

Title:kyon yaad aa rahe hain Movie:Anmol Ghadi Singer:Surendra Music:Naushad Lyricist:Tanvir Naqvi

English Text
देवलिपि


क्यों याद आ रहे हैं
गुज़रे हुए ज़माने
ये सुख भरे फ़साने
रोते हुए तराने
किसको सुना रहे हैं
क्यों याद रहे हैं

क्यों मुस्कुरा रहे हैं
देखो अगर तो समझो
आँसू बहा रहे हैं
क्यों याद आ रहे हैं

क्या वक़्त है ना जाने
क्यों हिचकियों की लय पे
गाते ग़म के गाने
हम भोर के दिये हैं
बुझते ही गा रहे हैं
क्यों याद आ रहे हैं