kyon zindagee kee raah men majaboor ho gae

Title:kyon zindagee kee raah men majaboor ho gae Movie:Saath Saath Singer:Chitra Singh Music:Kuldeep Singh Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


क्यों ज़िन्दगी की राह में मजबूर हो गए
इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए

ऐसा नहीं कि हमको कोई भी खुशी नहीं
लेकिन ये ज़िन्दगी तो कोई ज़िन्दगी नहीं
क्यों इसके फ़ैसले हमें मंज़ूर हो गए,
इतने हुए ...

पाया तुम्हें तो हमको लगा तुमको खो दिया
हम दिल पे रोए और ये दिल हम पे रो दिया
पलकों से ख़्वाब क्यों गिरे क्यों चूर हो गए,
इतने हुए ...