-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyoon bekhudee see chhaaee ham ho gae aapake
Title:kyoon bekhudee see chhaaee ham ho gae aapake Movie:Hum Ho Gaye Aap Ke Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
ऐ हाँ आ हूँ
क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने
ओ हम हो गए आपके
ओ हो हो हम हो गए आपके
हो मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने
हो हम हो गए आपके
ओ हम हो गए आपके
पहले ऐसे कभी दिल धड़कता न था
बेवजह इस तरह से ये तड़पता न था
दर्द ऐसा कभी भी मुझको होता न था
हर घ्ड़ी यूँ मेरा चैन खोता न था
मेरी जान पे बन आई है
हालत ये क्या बनाई है आपने
हो हम हो गए आपके ...
चोरी चोरी मचलने से क्या फ़ायदा
राज़-ए-दिल खोल देने का अपना मज़ा
मुझको है मेरी इन धड़कनों की कसम
आपको भी है मुझसे मुहब्बत सनम
इसमें नहीं बुराई है
ये बात क्यूँ छुपाई है आपने
हो हम हो गए आपके ...