-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kyoon chalatee hai pavan naa tum jaano naa ham
Title:kyoon chalatee hai pavan naa tum jaano naa ham Movie:Kaho Naa Pyaar Hai/ Believe In Love Singer:Lucky Ali, Ramya Music:Rajesh Roshan Lyricist:Ibrahim Ashq
क्यूं चलती है पवन क्यूं झूमें है गगन
क्यूं मचलता है मन ना तुम जानो ना हम
क्यूं आती है बहार क्यूं लुटता है क़रार
क्यूं होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम ...
ये मदहोशियां ये तनहाईयां
तसव्वुर में हैं किसकी परछाईयां
ये भीगा समां उमंगें जवां
मुझे इश्क़ ले जा रहा है कहां
क्यूं ग़ुम है हर दिशा
क्यूं होता है नशा
क्यूं आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम ...
धड़कता भी है तड़पता भी है
ये दिल क्यूं अचानक बहकता भी है
महकता भी है चहकता भी है
ये दिल क्या वफ़ा को समझाता भी है
क्यूं मिलती है नज़र
क्यूं होता है असर
क्यूं होती है सहर
ना तुम जानो ना हम ...