kyoon hamane diyaa dil

Title:kyoon hamane diyaa dil Movie:Vatan Singer:Sitara Music:Anil Biswas Lyricist:Wajahat Mirza

English Text
देवलिपि


क्यूँ हमने दिया दिल

था किसका इशारा और किसने कहा था
अब तुमसे कहें क्या क्यूँ हमने दिया दिल

वो ख़्वाब में आना दिल मेरा चुराना
और कह के ये जाना क्यूँ कैसा लिया दिल

परवाना न जलता क्यूँ शोला जलाता
फिर इसका गिला क्या काहे को दिया दिल