kyoon nainan se neer bahaae

Title:kyoon nainan se neer bahaae Movie:Toofaani Toli/ Reckless Rogues Singer:Waheedan Bai Music:Gyan Dutt Lyricist:P L Santoshi

English Text
देवलिपि


क्यूँ नैनन से नीर बहाए क्यूँ नैनन से नीर
देख हँसेगी दुनिया सारी बुझ न सकेगी पीर

पगली आज भुला दे मन से सारी बीती बातें
जिनमें तूने सुख देखा था वह सपने की बातें
सपना कब हो सच पाया है यही समझ रख धीर
क्यूँ नैनन से ...

आँखों के अन्दर आँसू की नदिया एक बहा ले
नाम पिया का जपते-जपते सजनी ख़ूब नहा ले
हँसते हुए डुबा दे इसमें अपनी सारी पीर
मूरख
क्यूँ नैनन से ...