kyoon toone kee naadaanee

Title:kyoon toone kee naadaanee Movie:The Secretary Singer:Waheedan Bai Music:Gyan Dutt Lyricist:P L Santoshi

English Text
देवलिपि


क्यूँ तूने की नादानी -३
दिल, क्यूँ तूने की नादानी
दिल, तूने की नादानी
क्यूँ तूने की नादानी

कह दी क्यूँ नादान किसी से -२
अपनी राम-कहानी हाँ अपनी राम-कहानी
क्यूँ तूने की नादानी -२
दिल, क्यूँ तूने की नादानी
दिल, तूने की नादानी
क्यूँ तूने की नादानी

दिल की बातें सुन कर बेदिल मन ही मन मुस्काता
अरमानों का ज्वार बह कर है पत्थर से टकराता
पत्थर दिल क्यूँ जान सकेगा -२
कैसा होता पानी -२
क्यूँ तूने की नादानी -२
तूने की नादानी
दिल, क्यूँ तूने की नादानी
दिल, तूने की नादानी
तूने की नादानी