laa kaagaz kalam main likh doon sanam

Title:laa kaagaz kalam main likh doon sanam Movie:Suhaag Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ला कागज़ कलम मैं लिख दूँ सनम
ले के रब की कसम तेरे नाम ज़िंदगी
दिल मेरा तेरा निशाना बना
क्या हसीं जवां फ़साना बना
ला कागज़ कलम ...

आँखों में बसी है मेरी चाँदनी
तेरे वास्ते ही साथी मैं बनी
यादें तेरी जाती नहीं
नींद मुझे आती नहीं
एक दूसरे से हमेशा करेंगे वफ़ा
ला कागज़ कलम ...

मेरी ज़िंदगी है दिलबर यार की
तोड़ेंगे कभी ना रस्में प्यार की
तेरे लिए है मेरी जां
देंगे तुझे दोनों जहाँ
राह-ए-मोहब्बत से कभी होंगे ना जुदा
ला कागज़ कलम ...