laakh laakh taaron kee maalaa pahan kar

Title:laakh laakh taaron kee maalaa pahan kar Movie:Veerangana Singer:Manna De, Rajkumari Music:Manna De, Hari Prasanna Das Lyricist:Pradeep urf Miss Kamal

English Text
देवलिपि


रा : लाख लाख तारों की माला पहन कर
आई है आज रात रानी
म : मेरे पास आ मेरी मस्तानी, साजनिया,
मैंने तेरे दिल की बात जानी

रा : देखो जी किसी को सताना नहीं अच्छा
म : देखो जी
चुपके-चुपके तीर चलाना नहीं अच्छा
म : बेसुध मेरी दशा है
रा : ये प्रेम का नशा है
म : पर तुम ने मेरी प्रीत नहीं पहचानी

रा : मदभरा है मौसम और मनचली है रात
म : आज होने वाली है दो दिलों की मुलाक़ात
रा : नैनों में रंग छाया
म : पुलकित है मेरी काया
दो : नैनों में रंग छाया
: पुलकित है मेरी काया
रा : झूम रही है मेरी जवानी, सजनवा,
न करो हम से छेड़खानी