-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:laal chunariyaa vaalee meree shaadee karavaao Movie:Jis Desh Mein Gangaa Rehtaa Hai Singer:Udit Narayan, Sapana Awasthi Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli, Praveen Bhardwaj
लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
मैं कुंवारा कब तक बैठूं bandमेरा बजवाओ
अरे जैसे भी चलता है चक्कर चलाओ
मेरी शादी करवाओ
लाल चुनरिया वाली ...
छैल छबीली मतवाली तू
बनेगी मेरी घरवाली तू
किस दिन मुझ को कहेगी सुनो जी
कब से तेरी दीवानी हूँ
तेरे दिल की मैं रानी हूँ
अभी तुझे कहती हूँ सुनो जी
अरे दीवाने को और ना दीवाना बनाओ
मेरी शादी करवाओ ...
तू नाज़ुक फूलों की डाली
तेरी हर एक अदा निराली
रूप तेरा है आला जी
जिस दिन तेरे घर आऊँगी
तुझ पे वारी मैं जाऊँगी
खुल जाएगा किस्मत का ताला जी
अरे अरे जळी से ताले की चाबी घुमाओ
मेरी शादी करवाओ ...
बस अब तुम मेरी हो जाओ जळी से पंडित बुलवाओ
पटड़ी पे गाड़ी आ जाए जी
दिल के सब अरमान निकालो
मांग मेरी जळी भर डालो
अब तो मुझ से रहा न जाए जी
अरे अरे सूना है घर मेरा आ के बसाओ
मेरी शादी करवाओ ...