laal laal gaal

Title:laal laal gaal Movie:Mr. X Singer:Mohammad Rafi, Chorus Music:N Dutta Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


लाल लाल गाल, जान के हैं लागु
हो, देख देख देख, दिल पे रहे काबु
होइ, चोर चोर चोर, भाग परदेसी बाबू

चोर चोर चोर, ये नहीं हैं मालो धर के ()
के मोड़ मोड़ मोड़ ये तो हैं दिल-ओ-जिगर के
हो, पीले पीले पीले इनके बाल हैं निराले
के नीले नीले नीले, इनके अखियों के प्याले

अजनबी पे बेधड़क खुली सड़क चलते हैं ये
चलते हैं ये जादू लाल लाल गाल
लाल लाल गाल ...

हाय हाय हाय, ये निगाहों का निशाना
वाय वाय वाय, कोई तीर खा न जाना
मान मान मान, मेरी जान मेरा कहना
इनके चाल-ढाल के खयाल में न रहना
अजनबी पे ...