-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:laathee se maare naa maare nazar se kataaree Movie:Khullam Khulla Pyaar Karen Singer:Sonu Nigam, Jaspindar Narula Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
लाठी से मारे ना कंकर से मारे
हाय चाकू से मारे ना खंज़र से मारे
मारे नज़र से कटारी गज़ब करे लड़की कंवारी
हो पलकों से मारे ना आँखों से मारे
होंठों से मारे ना हाथों से मारे
मारे नज़र से इशारा गज़ब करे लड़का कंवारा
गालों की रंगत गुलाबी गुलाबी
आँखें हैं इसकी शराबी शराबी
इसके फ़साने किताबी किताबी
चाहे न मुझको ज़रा भी ज़रा भी
कहना न माने रूठी है रूठी
तेरी कहानी झूठी है ज़्हूठी
चोटी से मारे न आँचल से मारे
हाय छल्ले से मारे न पायल से मारे
तो मारे नज़र से ...
लड़का है कैसा अनाड़ी अनाड़ी
खुद को समझता खिलाड़ी खिलाड़ी
प्यारी लगे इसकी गाली रे गाली
इसकी अदा है निराली निराली
समझाऊँ कैसे पागल है पागल
मुझको बना ले काजल रे काजल
गोली से मारे न बोली से मारे
ओ फूलों से मारे न काँटों से मारे
तो मारे नज़र से ...